iPhone 11 – 6.1 इंच, Liquid Retina HD डिस्प्ले, 3110mAh बैटरी,12MP ड्यूल कैमरा सेटअप देखें सभी फीचर्स

Apple ने लॉन्च कर दिया अपना iPhone 11 4G स्मार्टफोन। दुनिया भर में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple का बोलबाला है, Apple अपने सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन डिज़ाइन, पॉवरफुल परफार्मेंस, बेहतरीन कैमरा के लिए जाना जाता है, आज के इस 4G तथा 5G टेक्नोलॉजी के इस दौर में समय समय पर लाता रहता है।

Key Features

  • 6.1 इंच, Liquid Retina HD डिस्प्ले
  • 64GB, 128GB, 256GB Storage
  • 12MP + 12MP | 12MP Front Camera
  • A13 Bionic chip
  • 3110mAh | 18W Fast Charging
  • iOS 14.2
  • Color-6

iPhone 11 Specifications

Display6.1 इंच, Liquid Retina HD डिस्प्ले
Battery3110mAh
ProcessorA13 Bionic chip
ConnectivityBluetooth, Wi-Fi, NFC, Lightning Cable
Network ServiceGSM, 3G, 4G
Storage 64GB, 128GB, 256GB
Rear Camera12MP + 12MP
Front Camera12MP
iOSiOS 14.2
Launch Date20 सितंबर 2019
Starting Price₹36,999

iPhone 11 की पूरी जानकारी

iPhone 11 Display (डिस्प्ले) कितना है?

Apple के इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का Liquid Retina HD डिस्प्ले दिया गया है डिस्प्ले LCD पैनल दिया गया है डिस्प्ले की पिक्चर क्वालिटी बहुत ही अच्छी है इसका टच रिफ्रेश रेट 60Hz का है जो बहुत ही स्मूथली काम करता है स्मार्टफोन में फेस अनलॉक सेंसर दिया गया है फोन में जरूरी अन्य सेंसर से भी इसी के साथ दिए गए हैं, साथ ही इसमें 4K वीडियो, HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है, डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है, डिस्प्ले की ब्राइटनेस (upto 800 nits) दी गई है।

iPhone 11 Camera (कैमरा) कितना है?

स्मार्टफोन में बेहतरीन फोटो शूट के लिए इसमें फ़्लैश लाइट के साथ मेन कैमरा 12MP का दिया गया है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है साथ ही कैमरा बहुत ही अच्छी पिक्चर्स ऑप्टिमाइज करके क्लिक करने में सक्षम है और 12MP का Ultra wide, डेप्थ, और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, फ्रंट कैमरा 4K Video Recording सपोर्ट करता है।

iPhone 11 Battery (बैटरी) कितना है?

स्मार्टफोन में पूरे दिन की बैटरी बैकअप के लिए इसमें 3110mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, समय की बचत करने के लिए तथा इसको फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 18W का Fast charging सपोर्ट (Lighting Cable) के साथ दिया गया है, जो स्मार्टफोन को (0% से 50% तक लगभग 48 मिनट) में चार्ज कर सकता है, बैटरी  सामान्य उपयोग पर पूरे दिन का सबसे बेहतरीन बैकअप दे सकता है।

iPhone 11 Processor (प्रोसेसर) कितना है?

स्मार्टफोन के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें A13 Bionic chip | 6 Core प्रोसेसर लगाया गया है जिसकी परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी दी गई है साथ ही इसकी परफॉर्मेंस को और बढ़ाने के लिए इसमें 64GB, 128GB, और 256GB की स्टोरेज दी गई है, यह ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14.2 पर काम करता है।

iPhone 11 Network & Connectivity (नेटवर्क और कनेक्टिविटी) कितना है?

इस स्मार्टफोन में भारत में उपलब्ध सभी नेटवर्क बांड (GSM, 3G, 4G ) का सपोर्ट दिया गया है, जो सभी टेलीकॉम कंपनी की सिम कार्ड को सपोर्ट करता है भारत में लॉन्च 4G के लगभग सभी सपोर्ट वाले बांड दिए गए है जो आपको फास्ट नेट स्पीड का  अनुभव देगा, साथ ही इसमें (Bluetooth, Wi-Fi, NFC, Lightning Cable) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

iPhone 11 Sound Quality (साउंड) कैसा है?

इस स्मार्टफोन में calling के समय बेस्ट साउंड क्वालिटी के लिए ( Call Speaker ) तथा Noise Cancellation के लिए इसमें सेकेंडरी माइक दिया गया है, साथ ही मल्टीमीडिया को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें (Dual Speaker 🔊) दिया गया है, जो उच्च गुणवत्ता ( Dolby Atmos) के साथ आता है।

iPhone 11 Price in India भारत में कितने का है?

भारतीय बाज़ार में उपलब्ध इस स्मार्टफोन की कीमत Apple कंपनी अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखकर इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹36,999 रखी है, यह स्मार्टफोन लगभग सभी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म तथा भारतीय बाजार में उपलब्ध है।

iPhone 11 LAUNCH DATE IN INDIA भारत में कब लॉन्च हुआ?

शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन को Apple कंपनी ने 20 सितंबर 2019 को भारत में लॉन्च किया, यह स्मार्टफोन भारत में सभी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म तथा बाज़ार में 6 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।

यह स्मार्टफोन ऑनलाइन, AmazonFlipkartCromaReliance DigitalCashifyeBayAlibabaMyntra आदि वेबसाइटों पर उपलब्ध है, तो आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स..

यह भी देखें …..

Posts