Lava Blaze 5G | 50MP मेन कैमरा, Dimensity 700 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी देखें सभी फीचर्स

Lava ने लॉन्च कर दिया अपना नया Lava Blaze 5G स्मार्टफोन। 4G – 5G टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन के इस दौर में Lava पीछे नहीं है Lava अपने कम कीमत वाले बेहतरीन स्मार्टफोन तथा बेस्ट टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है, यह दमदार फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन के स्मार्टफोन समय – समय पर लाता रहता है,

यह स्मार्टफोन ऑनलाइन, AmazonFlipkartCromaReliance DigitalCashifyeBayAlibabaMyntra आदि वेबसाइटों पर उपलब्ध है, तो आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स..

Key Features

  • 6.5 इंच, HD+, 90Hz, IPS LCD डिस्प्ले
  • 4GB, 6GB, 8GB RAM | 64GB ROM – ROM Expand Upto 1TB
  • 50MP + 50MP + 2MP | 8MP Front Camera
  • MediaTek Dimensity 700 | Octa-core
  • 5000mAh | 10W Fast Charging
  • Android 12
  • Color 2
  • Side finger
  • 3.5mm Audio Jack

Lava Blaze 5G Specifications

Display6.5 इंच, HD+, 90Hz, IPS LCD डिस्प्ले
Battery5000mAh
ProcessorMediaTek Dimensity 700 | Octa-core
ConnectivityBluetooth, Wi-Fi, USB
Network ServiceGSM, 3G, 4G, 5G
RAM4GB, 6GB, 8GB
ROM128GB
Rear Camera50MP + 50MP + 2MP
Front Camera8MP
OSAndroid 12
Launch Date21 फरवरी 2023
Starting Price₹9,999

Lava Blaze 5G की पूरी जानकारी

Lava Blaze 5G Display?

Lava के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है डिस्प्ले LCD पैनल दिया गया है डिस्प्ले की पिक्चर क्वालिटी बहुत ही अच्छी है इसका टच रिफ्रेश रेट 90Hz का है जो बहुत ही स्मूथली काम करता है स्मार्टफोन में फेस अनलॉक सेंसर दिया गया है साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर Side में दिया गया है सेंसर में दिया गया है फोन में जरूरी अन्य सेंसर से भी इसी के साथ दिए गए हैं, साथ ही इसमें HD+ वीडियो, का सपोर्ट दिया गया है, डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है, डिस्प्ले की ब्राइटनेस (upto 500 nits) दी गई है।

Lava Blaze 5G Camera?

स्मार्टफोन में बेहतरीन फोटो शूट के लिए इसमें फ़्लैश लाइट के साथ मेन कैमरा 50MP का (AI) के साथ दिया गया है जो 2K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है साथ ही कैमरा बहुत ही अच्छी पिक्चर्स ऑप्टिमाइज करके क्लिक करने में सक्षम है 2MP का डेप्थ, 50MP अल्ट्रा-वाइड और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, फ्रंट कैमरा FHD+ Video Recording सपोर्ट करता है तथा Front Camera भी (AI) सपोर्ट करता है।

Lava Blaze 5G Battery?

स्मार्टफोन में पूरे दिन की बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, समय की बचत करने के लिए तथा इसको फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 10W का Fast charging सपोर्ट (Type-C) के साथ दिया गया है, जो स्मार्टफोन को (0% से 50% तक लगभग 46 मिनट) में चार्ज कर सकता है, बैटरी  सामान्य उपयोग पर पूरे दिन का सबसे बेहतरीन बैकअप दे सकता है।

Lava Blaze 5G Processor?

स्मार्टफोन के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 700 | Octa-Core प्रोसेसर लगाया गया है यह प्रोसेसर 2.2GHz (गीगाहर्टज) की स्पीड से काम करता है जिसकी परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी दी गई है साथ ही इसकी परफॉर्मेंस को और बढ़ाने के लिए इसमें 4GB, 6GB, 8GB की RAM तथा 128GB की स्टोरेज दी गई है, यह ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 पर काम करता है।

Lava Blaze 5G Network & Connectivity

इस स्मार्टफोन में भारत में उपलब्ध सभी नेटवर्क बांड (GSM, 3G, 4G, 5G ) का सपोर्ट दिया गया है, जो सभी टेलीकॉम कंपनी की सिम कार्ड को सपोर्ट करता है भारत में लॉन्च 5G के लगभग सभी सपोर्ट वाले बांड दिए गए है जो आपको फास्ट नेट स्पीड का  अनुभव देगा, साथ ही इसमें (Bluetooth, Wi-Fi, USB, ) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Lava Blaze 5G Sound Quality?

इस स्मार्टफोन में calling के समय बेस्ट साउंड क्वालिटी के लिए ( Call Speaker ) तथा Noise Cancellation के लिए इसमें सेकेंडरी माइक दिया गया है, साथ ही मल्टीमीडिया को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें (single Speaker 🔊) दिया गया है, जो उच्च गुणवत्ता के साथ आता है।

Lava Blaze 5G Price in India?

भारतीय बाज़ार में उपलब्ध इस स्मार्टफोन की कीमत Lava कंपनी अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखकर इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹9,999 रखी है, यह स्मार्टफोन लगभग सभी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म तथा भारतीय बाजार में उपलब्ध है।

Lava Blaze 5G Launch Date in India?

शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन को Lava कंपनी ने 21 फरवरी 2023 को भारत में लॉन्च किया, यह स्मार्टफोन भारत में सभी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म तथा बाज़ार में 2 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।

⚠️ Important ⚠️

स्मार्टफोन की सारी जानकारी कीमत के साथ यहां पर दी गई है, हमारा उद्देश्य आपको सही और सटीक जानकारी देना है, फ़ोन की कीमत ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर आधारित है जो अलग अलग प्लेटफॉर्म पर और ऑफर्स में कम या ज्यादा हो सकती है।

यह भी देखें …..

Posts