OnePlus 11 5G प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते तो देखें खास फीचर्स और कीमत

OnePlus 11 5G यह 5G स्मार्टफोन वनप्लस की तरफ से आने वाला अब तक का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है स्मार्टफोन में सभी फीचर्स दिए गए हैं इसकी डिजाइन भी बहुत ही यूनीक बनाई गई है बात करें इसके परफॉर्मेंस की तो प्रीमियम होने की वजह से उसी परफॉर्मेंस में भी काफी प्रीमियम है वनप्लस ने इस स्मार्टफोन को 7 फरवरी 2023 को भारतीय बाजार में लांच किया, इस 5जी स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹56,999 रखी गई तो आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में….

Key Features

  • 6.7 इंच QHD AMOLED, 120Hz डिस्प्ले
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
  • 5000mAh | 100W SUPERVOOC
  • 50MP + 48MP + 32MP | 16MP
  • 8GB + 128GB | 16GB + 256GB
  • Oxygen OS Based on Android 13
  • In Display Finger print sensor
  • Dual Speaker

OnePlus 11 5G Specifications

Display 6.7 इंच QHD AMOLED, 120Hz डिस्प्ले
Battery 5000mAh
Processor Snapdragon 8 Gen 2
Connectivity Bluetooth, Wi-Fi, USB, NFC
Network Service GSM, 3G, 4G, 5G
RAM8GB, 16GB
ROM128GB, 256GB
Rear Camera50MP + 48MP + 32MP
Front Camera 16MP
OSOxygen OS Based on Android 13
Launch Date 07 फ़रवरी 2023
Starting Price ₹56,999
amazon

OnePlus 11 5G की पुरी जानकारी

वनप्लस के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.7 इंच की QHD AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है इसी के साथ इसकी प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla glass victus दिया गया है साथ ही इसमें कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे HDR10+, sRGB, 10-bit Colour Depth, PWM + DC dimming आज फीचर दिए गए हैं फोन को अनलॉक करने के लिए इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो बहुत ही फास्ट तरीके से काम करता है स्मार्टफोन में फेस अनलॉक दिया गया है साथ ही इसमें डुअल स्पीकर दिया गया है,

स्मार्टफोन की परफारमेंस को बढ़ाने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर लगाया गया है जो बहुत ही फास्ट है इसी के साथ इसको और स्मूथ तरीके से चलाने के लिए इसमें LPDDR5x की RAM और UFS3.1 की स्टोरेज दी गई है या स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लांच किया गया है पहला 8GB RAM और 128GB स्टोरेज तथा दूसरा 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है,

बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का Sony IMX890 के साथ (OIS supported) कैमरा दिया गया है 48MP का Ultra wide Sony IMX586 के साथ दिया गया है साथ ही 32MP का टेलिफोटो लेंस Sony IMX709 के साथ दिया गया है सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट कैमरा 32MP का EIS सपोर्टेड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है,

फोन को पावर देने के लिए और उसको लंबे समय तक चलाने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है इसी फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 100W SUPERVOOC फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया गया है जो लगभग 32 मिनट में स्मार्टफोन को 0 से 100% तक चार्ज कर देता है, स्मार्टफोन OxygenOS दिया है जो Android 13 पर Based है, स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 3 रंगों में उपलब्ध है,

⚠️ Important ⚠️

स्मार्टफोन की सारी जानकारी कीमत के साथ यहां पर दी गई है, फ़ोन की कीमत ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर आधारित है जो अलग अलग प्लेटफॉर्म पर और ऑफर्स में कम या ज्यादा हो सकती है।

FAQs:

OnePlus 11 5G Price in India?

₹56,999 शुरूआती कीमत

OnePlus 11 5G Launch date?

07 फ़रवरी 2023

OnePlus 11 5G Back Camera?

Triple Camera Setup 50MP + 48MP + 32MP

OnePlus 11 5G Front Camera?

Front Camera 16MP

OnePlus 11 5G Processor?

Snapdragon 8 Gen 2

OnePlus 11 5G Battery?

5000mAh

OnePlus 11 5G Display?

6.7 इंच QHD AMOLED, 120Hz डिस्प्ले

यह भी देखें…….