Xiaomi 11 5G सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्मार्टफोन देखें फीचर्स और कीमत

Xiaomi 11 5G इस 5G स्मार्टफोन को Xiaomi ने भारत में 1 जनवरी 2021 को लॉन्च किया तब से आज तक यह भारतीय लोगों में अपने परफार्मेंस और डिजाइन से ज्यादा पसंद किया जाने वाला 5G स्मार्टफोन है रेडमी ने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत ₹24,999 रखी, तो आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स..

Key feature

  • 6.67 इंच FHD+ 120Hz, AMOLED डिस्प्ले
  • Mediatek Dimensity 920 | Octa-core
  • 5160mAH | 67W fast charging speed
  • 108MP + 8MP + 2MP | 16MP
  • 6GB + 128GB | 8G B+ 128GB
  • Android 11
  • IP53 – Splash and Dust Resistent
  • Dual Sterio speakers

Xiaomi 11 5G Specification

Display6.67 इंच FHD+ 120Hz, AMOLED डिस्प्ले
Battery5160mAH | 67W fast charging speed
Processor Mediatek Dimensity 920 | Octa core
Connectivity Bluetooth, NFC, Wi-Fi, USB
Network Service GSM 3G, 4G, 5G
RAM6GB, 8GB
ROM128GB, 128GB
Rear Camera 108MP + 8MP + 2MP
Front Camera 16MP
OSMIUI 12.5 based on Android 11
Launch Date1 जनवरी 2021
Starting price ₹24,950
flipkart

Xiaomi 11 5G की पूरी जानकारी

Xiaomi के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्पले दिया गया है साथ ही इसमें HDR10+ का भी सपोर्ट है या डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट पर काम करता है डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है, स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो फोन को बहुत ही फास्ट और स्मूथली अनलॉक कर देता है स्मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक देखने को मिलता है,

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए और इसको लंबे समय तक चलने के लिए इसमें 5160mAh की बैटरी दी गई है इसको फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 67W Turbo charge सपोर्ट मिलता है जो स्मार्टफोन को लगभग 35 मिनट में 0% से 100% तक चार्ज कर देता है,

स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 920 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो 2.5 गीगाहर्टज के साथ काम करता है, इसकी परफारमेंस को और बढ़ाने के लिए इसमें दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिसमें पहला 6GB + 128GB और दूसरा 8GB + 128GB स्टोरेज के साथ दिया गया है स्मार्टफोन में IP53 Rated है जो इस स्पलेश और डस्ट प्रूफ है स्मार्ट फोन में डबल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है,

बेहतरीन फोटो के लिए इसमें फोटोग्राफी के लिए 108MP का मेन कैमरा आई सेंसर के साथ दिया गया है साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का macro Depth कैमरा दिया गया है सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है मेन कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है

यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 4 रंगों में उपलब्ध है इस स्मार्टफोन में MIUI 12.5 दिया गया है जो एंड्राइड 11 पर स्थापित किया गया है स्मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है इसकी स्टोरेज 1TB तक एक्सपेंडेबल कर सकते हैं,

⚠️ Important ⚠️

स्मार्टफोन की सारी जानकारी कीमत के साथ यहां पर दी गई है, फ़ोन की कीमत ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर आधारित है जो अलग अलग प्लेटफॉर्म पर और ऑफर्स में कम या ज्यादा हो सकती है।

FAQs?

Xiaomi 11 5G Price in India?

शुरूआती कीमत ₹24,950

Xiaomi 11 5G Launch Date?

1 जनवरी 2021

Xiaomi 11 5G Display?

6.67 इंच FHD+ 120Hz, AMOLED डिस्प्ले

Xiaomi 11 5G Battery?

5160mAH

Xiaomi 11 5G Camera?

108MP + 8MP + 2MP

Xiaomi 11 5G Front Camera?

16MP

Xiaomi 11 5G Processor?

Mediatek Dimensity 920 | Octa core

यह भी देखें ….